ग़लत दवा खाना, मौत से हाथ मिलाना। एंटीबायोटिक्स क्या है ? जाने यहां!!

आज कल बीमारियों का जिस तरह से नीम हकीम ख़तरे जाँ द्वारा ईलाज किया जा रहा है वो एक गंभीर स्थिति है। बीमारी के नाम पर तरह तरह की जाँच साथ हो विभिन्न तरह की दवाएं ख़ासतौर पर एंटीबायोटिक देने की सलाह डॉक्टर देते है लेकीन किस तरह के मर्ज़ में कैसी एंटीबायोटिक दी जाए वो नही जानते हैं। एंटीबायोटिक के जहां फ़ायदे है वहीं बहुत सारे नुक़सान भी है, एंटीबायोटिक क्या बैक्ट्रीयल इंफेक्शन में कारगर होती है वायरल इंफेक्शन में नही। बीमारी भी दो तरह की होती है वायरस द्वारा जनित और बैक्ट्रीया द्वारा जनित, वायरस वातावरण के दुष्प्रभाव से या किसी प्राकृतिक साधन से या लैब में मनुष्यों द्वारा विकसित होता हैओ जबकि बैक्ट्रिया ग़लत खान पान या किसी वजह से हमारे शरीर में बाहरी कारणों से उत्पन्न होता है जिसको लड़ने के लिए एंटीबायोटिक का उपयोग किया जाता है। आइये जानते हैं एंटीबायोटिक के प्रकार, उसके उपयोग, उसके दुष्प्रभाव के बारे में। एंटीबायोटिक्स लेते समय मुझे क्या नहीं करना चाहिए ? एंटिबयोटिक्स लेने से पहले मुझे क्या जानना जरूरी है ? एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग क्यों किया जाता है? एंटीबायोटिक्स क्या हैं?...