Posts

Showing posts from June, 2023

क़िस्मत और उम्मीद पार्ट-1

Image
आर्यन पढ़ाई लिखाई में एवरेज था लेकिन उसका दिमाग़ तेज़ चलता था नया नया दौर शुरू हुआ था सोशल मीडिया का आर्यन के पास संसाधन नही था, ना फोन था मल्टी मीडिया ना कम्प्यूटर था। वो साइबर कैफे जाता अपनी दिन भर की पॉकेट मनी अपने शौक़ पूरे करने में लगाता था। सफ़र्रिंग करता तो यूट्यूब उस वक़्त बफरिंग करता। 2006 में ऑरकुट पर अपनी पहली सोशल मीडिया आईडी बनाई। धीरे धीरे 2007 में फेसबुक की चर्चा बढ़ी तो आर्यन फेसबुक पर आगया उस वक़्त आर्यन कक्षा नौ में था 2008-2009 के दौरान वो फेसबुक पर आया उसके बाद 2011 में उसके घर कम्प्यूटर आने से वो सोशल मीडिया पर अपना वक़्त गुज़ारने लगा किसी को ढूंढने के लिए। *फ्लैश बैक* आर्यन एक मुस्लिम लड़का था 2009 में उसका एक दोस्त उसे एक फ़ोन देता है रिलाइंस का उसमे वो रिलायंस की सिम लगा कर फ़ोन चलाने लगता है। नया नया फ़ोन चलाने का अनुभव, उसे मज़ा आता था। वो भी चाहता था कोई हो जिससे ख़ूब बातें करें sms करें। 17 मई 2009 को आर्यन के पास रात दो बजे एक दोस्त की कॉल आती है। आर्यन पढ़ाई कर रहा होता है उसका सपना सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का था लेकिन उसके पास इतना पैसा नही था कि वो अपनी मर्ज़ी ...

जब क़ुरआन का वाक़या हुआ हक़ीक़त में तब्दील, वो लौट आए हैं दुनिया को तबाह करने।

Image
15 साल का आर्यन गेम में व्यस्त था। तभी उसके फोन पर एक मैसेज आया “GM” यानी गुड मॉर्निंग उसने भी उसी तरह abbreviation वर्ड्स का इस्तेमाल किया GM! “हे-ब्रो” कैसे हो ?  मस्त, और तुम ? “आई-एम-कूल ड्यूड!” “व्हाट्स-अप ब्रो?” नथिंग, जस्ट प्लेयिंग गेम ओह! यू-मीन JPG? JPG ? 🤔 यू से जस्ट प्लेयिंग गेम, ईट्स मीन!! ओह-आई-सी!! डूड यू आर वेरी ओल्ड यार। व्हाई ?? यार आजकल शॉर्ट फॉर्म का ज़माना है तुम लॉन्ग-सेंटेंस यूज़ कर रहे हो। ईट्स सो बोरिंग। हम लोगों के ग्रुप में कोई ऐसे बातें नही करता है सब “Abbreviated-words” का इस्तिमाल करते हैं। ओके-ब्रो ये हुई ना बात!! इस तरह आर्यन को भी शॉर्ट फॉर्म की लत लग गई। जो आर्यन क्लास में हमेशा टॉपर रहता था अब उसकी स्पेलिंग-मिस्टेक बढ़ने लगी थी। जब परीक्षा का समय आया आर्यन ने पढ़ा तो ख़ूब लेकिन लिखने की उसकी आदत तो शॉर्ट की बन चुकी थी वो भूल गया था कि GM नही Good Morning ही असल सेंटेंस है। एबरिवेशन-वर्ड्स ने उसके दिमाग़ को खोखला कर दिया था। उसकी प्रतिभा ख़त्म होने लगी थी। जो आर्यन कल तक होनहार था वो आज डब्बू बन कर रह गया था। जिसका डर था वही हुआ, आ...