Posts

Showing posts from September, 2020

अरे तू तो Out Of Stocks होगया

Image
आधुनिकता की इस भागमभाग ज़िन्दगी में समय की बचत के लिए लोगों ने अपने बेड पर दुकानें सजा दी है । बस एक क्लिक पर सुई से लेकर जहाज़ तक आपके ऑर्डर पर आपके घर पहुंचा दिया जाता है । हम बात कर रहे हैं ऑनलाइन शॉपिंग की जो आज की आधुनिक तकनीक का सबसे उपयोगी माध्यम है । अपने रूम मे बैठे बैठे आप दुनिया की किसी भी वस्तु को ख़रीद सकते हैं ।  एक तरफ जहाँ चाइनीज़ सामानों का बहिष्कार किया जा रहा है चाइनीज़ ऐप्प पर रोक लगाई जा रही है वही सभी सामान भारत निर्मित लेने का आग्रह किया जा रहा है वही दूसरी तरफ "पिछला द्वार नीति" का स्तेमाल करके चाइनीज़ सामानों की ब्रांडिंग की जा रही है ।  ऑनलाइन शॉपिंग किसने नही की है सभी जानते हैं बिना बाज़ार जाए घर बैठे कुछ भी मंगवाया जा सकता है । आज ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर सबसे ज़्यादा मोबाइल ख़रीदे जाते हैं तरह तरह की कंपनियों के मोबाइल आपको मिल जाएंगे बाज़ार से कम दाम में । सबसे ज़्यादा रेडमी और रियल मी कंपनी के मोबाइल फ़ोन आकर्षित करते है पर ये हमे कैसे आकर्षित करते हैं आइये देखते हैं  । हमारा दिमाग़ जो देखता सुनता है उसे ही अपना लेता है । मीडिया और एडवरटा...