मौत कोरोना से नही ,ऑक्सिजन की कमी जानिये किससे होरही है

आज चारों तरफ बस एक बातें होरही है कोरोना वायरस और उसकी मौत की कहा जारहा है कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत ख़तरनाक है । मीडिया दिखा रहा है रोज़ मौतें होरही है पर क्या ये मौत कोरोना वायरस से ही होरही है ? पिछले साल और इस साल में बहुत फ़र्क़ है पिछले साल ना प्राणवायु (ऑक्सिजन) का हाहाकार था ना मौत का सैलाब , ना रेमडेसिविर जैसी कोई दवा थी ना कोई स्पेशल ट्रेटमेंट । 80% मरीज़ ख़ुद बा ख़ुद ठीक होजाते थे कुछेक की मौत भी हुई । पिछले साल मलेरिया की दवा को कारगर बताया जा रहा था ना कोरोना का कोई इंजेक्शन था ना कोई दवा फिर भी लोग ठीक होजाते थे इस साल लोग इंजेक्शन भी लगवा रहे हैं तरह तरह की दवा खिलाई जा रही है फिर भी मौत हो रही है ऐसा क्यों ? या तो पिछले साल कोरोना नही था देश की जनता को परेशान कर दिया गया तरह तरह के प्रतिबंध लगा कर या इस साल है तो सरकारी लापरवाही से लोग मर रहे हैं । ना अस्पताल मे ICU बेड की पर्याप्त उपलब्धता है ना ऑक्सीजन की व्यवस्था है, जो डॉक्टर पिछले साल किसी कोरोना के मरीज़ को बिना PPE किट पहने छूते नही थे दूर से लोग भाग जाते थे आज वही लोग मरीज़ को छू रहे हैं देख रहे हैं वो भ...