Posts

Showing posts from October, 2021

एक ऐसा ज़िला जहाँ हिन्दू मुस्लिम का अनोखा और बेमिसाल है भाईचारा

Image
नफ़रतें क़दम बढ़ा रही हर तिफ़लों पीरों जवां के साथ मोहब्बत की हवा बहाएंगे हम ऐसी कई शमा के ख़िलाफ़ नफ़रतें बिक़ जाती हैं मोहब्बत के ख़रीददार नही मिलते झूठ के आगे सच के बाज़ार नही दिखते। आज सारे देश में हिन्दू मुस्लिम के बीच एक ऐसी गहरी खाई बना दी है जिसे पाटना बहुत मुश्किल है। ना वो होली की गुझिया रही ना दीवाली की मिठाई ईद की सेंवई पर भी अब होने लगी लड़ाई। जिस तेज़ी से नफ़रत पैर फैला रही है लगता है सारी दुनिया को अपनी ज़द में ले लेगी। इन नफ़रतों से परे उत्तर प्रदेश में एक ऐसा ज़िला है जो हिन्दू मुस्लिम एकता की एक जीती जागती मिसाल है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं इल्म ओ अदब के शहर हर मज़हब ओ मिल्लत के मर्कज़ गंगा जमुनी तहज़ीब की धूरी शीराज़ ए हिन्द जौनपुर की जिसके बिना भाईचारे की मिसाल है अधूरी। एक ओर जहां राजनीति ने हिन्दू मुस्लिम के बीच इतनी दूरी बना दी है जिससे ना त्यौहारों की रौनक बची ना पकवानों की लज़्ज़त। पर ये जौनपुर के लिए अपवाद है,जौनपुर में आज भी हिन्दू मुस्लिम भाईचारा उसी तरह क़ायम है। इस्लाम की चौक के इतिहासिक चेहल्लुम का ताज़िया बनाने वाले महशर हुसैन और उनके पुत्र नुसरत अब्बास ने बताया कि ...

मशीनों पर सवारी एंटीबायोटिक से यारी, कहीं ये ना पड़ जाए हमे भारी

Image
नीम हक़ीम ख़तरे जां, ये कहावत तो आपने ज़रूर सुनी होगी। आज इस आधुनिक मशीनीकरण के दौर में ये कहावत पूरी तरह से चरितार्थ होने लगी है। हर गली मोहल्ले में मुन्ना भाई जैसे डॉक्टरों की फ़ौज खड़ी है साथ ही उनके पीछे खड़ा है पैथोलॉजी जैसा मौत का साम्रज्य। अप्रशिक्षित और अशिक्षित पैथोलॉजी वालों ने तो कितनो को बिन बीमारी के ही बीमारी देकर मार डाला। माइक्रोसॉफ्ट जैसी टेक्निकल कम्पनी कर मालिक बिलगेट्स ने कहा कम्प्यूटर और तकनीक से कुछ भी संभव है, कम्प्यूटर ने इंसान को स्मार्ट बना दिया है। इसपर अली बाबा ग्रुप के मालिक़ जेक मा ने कहा कम्प्यूटर और तकनीक से चाहे जितनी तरक़्क़ी कर ली जाए पर *कम्प्यूटर कभी इंसान को नही बना सकता, हाँ इंसान ज़रूर कम्प्यूटर को बना सकता है नई नई तकनीक पैदा कर सकता है, कम्प्यूटर जितना भी स्मार्ट होजाए पर रहेगा इंसान से पीछे ही*। अब आते हैं हम असली मुद्दे पर भारत में 57.3% प्रतिशत फ़र्ज़ी डॉक्टर है जिनके पास किसी प्रकार की कोई डिग्री नही है उसमें भी 31.7% डॉक्टरों ने केवल हाई स्कूल तक ही शिक्षा हासिल की है ये WHO द्वारा भारत में किए गए एक सर्वे की रिपोर्ट कह रही है। अब आप बताइय...