Posts

Showing posts from December, 2021

तो इस तरह करते हैं माँ बाप अपने बच्चों का घर बर्बाद

Image
विशाल के घर जाते ही अकरम ने विशाल की हाल चाल पूछी! सालों बाद अमेरिका से आए अपने जिगरी दोस्त को देख कर भी जब विशाल ने कोई प्रतिक्रिया नही दी तो अकरम ने पूछ ही लिया। विशाल सब ख़ैरियत है ना ? विशाल कुछ कहे बिना रोने लगा और रोने और रोते रोते कहने लगा यार अदिति ने भाग के ग़ैर बिरादरी में शादी करने की ज़िद कर रही है कह रही है शादी करेंगे तो उसी लड़के से करेंगे वरना अपनी जान दे देंगे। विशाल की बात सुनकर अकरम सन्न रह गया! उसने पूछा अदिति कहाँ है ? वो अपने रूम में होगी तू उसे समझा यार वरना मेरी समाज में क्या इज़्ज़त रह जाएगी। अकरम अदिति के पास जाता है अदिति अकरम को देख कर सलाम करती है, आप अमेरिका से कब आए अकरम चाचा ? बस बेटा आज ही आया और आते ही विशाल से मिलने चला आया पर यहाँ तो सब उल्टा पुल्टा है ये क्या सुन रहा हूँ बेटा क्या ये सच है ? हाँ चाचा ये सच है! पर बेटा क्यों? तुम्हारे घर खानदान में नाते रिश्तेदार में इतने अच्छे अच्छे लड़के हैं फिर ग़ैर बिरादरी में शादी क्यों कर रही हो ? लड़के! कौन से लड़के कैसे लड़के मम्मी के पास बैठो तो पापा के ख़ानदान की बुराई पापा के पास बैठो तो मम्मी की ख़ानदान की...