फर्राटेदार अंग्रेज़ी भोंकना सीखे। क्योंकि फर्राटेदार नही बोलोगे तो लोग थूक के आगे निकल जाएंगे

आज कल गली कोने विभिन्न चौराहों पर एक चीज़ नज़र आती है, " फर्राटेदार अंग्रेज़ी बोलना सीखे" । अंग्रेज़ी फर्राटेदार ही क्यों बोले भाई ? कोई रेस है ? भाषा है ना फिर भाषा में कैसी रेस मुझे अभी संवेदना व्यक्त करनी है उसके लिए ज़रूरी है फर्राटेदार ही बोले तभी हम अंग्रेज़ की औलाद कहलायेंगे ? बड़ी बड़ी कम्पनीयों में छोटे छोटे संस्थानों में पहली शर्त फर्राटेदार अंग्रेज़ी का ज्ञान हो। अंग्रेज़ी में पहले हम वाक्य (sentence) समझते हैं , कथनवाचक वाक्य (Assertive sentence) प्रश्नवाचक वाक्य (interrogative sentence) आज्ञावाचक वाक्य (Imperative Sentence) विस्मयादिबोधक वाक्य (Exclamatory Sentence) उसमे भी सकारात्मक वाक्य (Affirmative sentence) नकारात्मक वाक्य (Negative Sentence)..... फिर कालो का भेद पहचानते हैं। भूतकाल Past Tense , वर्तमान काल Present Tense, भविष्य काल Future Tense इसमें भी चार भेद पहचानते हैं Simple Tense सामान्य काल Continuous Tense अपूर्ण काल Perfect Tense पूर्ण काल Perfect Continuous tense अब यही सब भूत, वर्तमान भविष्य में घुसेड़ने के बाद क्रिया पहचानो,...