Posts

Showing posts from April, 2024

क्या आप जानते हैं पुरुषों के पीरियड के बारे में ?

Image
ईश्वर ने प्रकृति को कई वरदान दिए हैं, आग,पानी,हवा,जड़ी बूटी और उससे दवा, चरिंद,परिंद, ज़मीन आसमान,पहाड़, पेड़ पैधे और सबसे बड़ी नेमत इंसान जिसे अक़्ल ओ शउर अता किया।  इंसान ही ऐसा है जिसे दुख,दर्द,हँसी, ख़ुशी, प्यार, मोहब्बत, नफ़रत, अच्छे बुरे का एहसास है। इंसान ही ऐसा है जो हँसता भी है रोता भी है प्यार भी करता है गुस्सा भी करता है। जब तक इंसान अच्छे से बात करता है तो लगता है इससे बेहतर इंसान,इससे ज़्यादा प्यार और परवाह करने वाला कोई नही है,पर जैसे ही इंसान, गुस्सा होता है चिड़चिड़ा होता है हमे वो ज़हर लगने लगता है। ज़िन्दगी के उतार चढ़ाव में बहुत सारी परेशानियां आती है। किसी की शादी नही होरही,किसी के माँ बाप नही होते,कोई दुनिया से कटा है,कोई काम पर डटा है। किसी को बॉस डांट रहे हैं किसी को पति/पत्नी सुना रही है। कोई अपने ग़म से परेशान है तो कोई दूसरों की ख़ुशी से परेशान है। पल में हंसाता है पल में रुलाता है इंसान पल में कितना बदल जाता है। आपने अक़्सर सुना होगा जब महिलाओं को मासिक धर्म (पीरियड) शुरू होता है तो उनका मूड बदल जाता है, अच्छी अच्छी बात भी बुरी लगती है। चिड़चिड़ापन, दर्द,मूड स्व...