Posts

Showing posts from January, 2025

मोटिवेशनल स्पीकर मोहम्मद मुज़म्मिल हैं भारत के "ड्रीम विनर"

Image
ये मेरे सपने ही तो हैं जो हौसला खोने नही देते हैं दिन में चैन नही लेने देते रातों को सोने नही देते हैं मंज़िल उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है पंखों से कुछ नही होता हौसलों से उड़ान होती है देर नही लगती ज़िन्दगी खूबसूरत बनाने में जब आप अपने सपनो को साकार कर लेते हैं और यही लोग कहलाते हैं "ड्रीम विनर" कुछ इन्ही पंक्तियों के साथ विमोचन हुआ मोटिवेशनल स्पीकर मोहम्मद मुज़म्मिल की दूसरी नई पुस्तक "ड्रीम विनर" का नगर के सिपाह में स्थित गोपाल जी गॉर्डन मे शेयर एंड केअर वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में जौनपुर के मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर जिन्हें लोग जौनपुरिया संदीप माहेश्वरी के नाम से जानते हैं मोहम्मद मुज़म्मिल खान की दूसरी नई पुस्तक "ड्रीम विनर" का हुआ विमोचन।  समाज सेवक,लेखक,अध्यापक, लाइफ कोच,मोटिवेशनल स्पीकर मोहम्मद मुज़म्मिल एक शख़्स नही शख़्सीयत हैं। उन्होंने अपनी नई पुस्तक में बताया है कि सपने तो सभी देखते हैं लेकिन उस सपने को साकार कैसे किया जाए उसका गुरुमंत्र अपनी इस पुस्तक में दिया है।  क़ुरआन ए कलाम ए पाक एवं सरस्वती वंदना से हुआ कायर्क्रम का श...