56 से 59 की टक्कर
भारत सरकार ने के आदेशानुसार सुप्रीम कोर्ट ने 29 जून को 59 चाइनीज़ ऐप्प को भारत में बैन करने का आदेश दिया है । बताते चले चीन द्वारा हमारे 40 से अधिक सैनिकों को शहीद करने के बाद सीमाई इलाके में माहौल तनावपूर्ण होगया था ।गलवान घाटी पर कब्ज़ा करने की नीयत से चीनी सैनिक हमारी सीमा में घुस आए थे जिसके बाद से देश में चीन को लेकर तनाव बढ़ गया था प्रत्येक नागरिक चीन को सबक सीखाने के लिए तैयार था । एक सुर में चीनी सामानों के बहिष्कार की माँग उठने लगी थी लोगो ने चीन से सामान लेने से मना कर दिया इसी क्रम में 29 जून को सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार को चीन के 59 ऐप्प बैन करने के आदेश दिए । जिन ऐप्प को बंद करने के लिए कहा गया है उसमें वीडियो स्ट्रीमिंग टिक टॉक भी शामिल है टिक टॉक के 120 मिलियन यूज़र अकेले भारत में ही है साथ ही UC BROWSER, CAM SCANNER जैसे प्रमुख ऐप्प भी है पर क्या इन ऐप्प को भारत में बैन करने से हम क़ामयाब होगए हैं ? 2019 मे भी टिक टॉक और UC BROWESER जैसे ऐप्प को बंद करने की मांग उठी थी गूगल प्ले स्टोर ने अपने स्टोर से टिक टॉक को हटा भी दिया था पर फिर से उसे जगह दे दी गयी और वो च...