OTT की नंगी दुनिया और हमारा सभ्य समाज । जहाँ सजती है गालियों की महफ़िल, और नंगे जिस्मों की नुमाईश
ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफ़ॉर्म । नेटफ्लिक्स, अमेज़ॉन प्राइम वीडियो, मैक्स प्लेयर, फेसबुक, व्हाट्सएप, । ये सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म है । जहाँ ना वक़्त की क़ैद है ना अश्लीलता की हद यहाँ ना किसी सीन को सेंसर किया जा सकता है ना किसी फ़िल्म, सीरीज़ पर रोक लगाई जा सकती है । अश्लीलता नग्नता की सारी हदें यहाँ पार होजाती है । सरकार द्वारा पोर्न साइट पर तो रोक लगा दी गयी है पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली अश्लीलता नग्नता पर कोई रोक नही है । यहाँ कंटेंट के नाम पर नंगा बदन दिखाया जाता है ।
हमारी सभ्यता हमारी संस्कृति को नुकसान पहुँचाने वाले इस ओटीटी प्लेटफॉर्म तक हमारी कोई पहुँच नही है ना यहाँ किसी फ़िल्म, सीरीज़ पर कोई रोक लगाई जा सकती है ना यहाँ दिखाए जाने वाले सीन को काटा जा सकता है । नेटफ्लिक्स, अमेज़ॉन प्राइम वीडियो, मैक्स प्लेयर और भी कई सारे ऐसे माध्यम है जिसके द्वारा हर घर में अश्लीलता परोसी जा रही है हर आँख नंगे बदन का खुला सुख पा रही है हर किसी मे उतेजना की ज्वाला भड़काई जा रही है । ना सरकार कुछ कर सकती है ना हमारा समाज क्योंकि ये ओटीटी प्लेटफॉर्म कई खंडों में विभाजित होते हैं । यहाँ पारिवारिक सीरिअल्स, भारतीय, ग़ैर भारतीय फिल्म, नाटक, गाना ,ड्रामा, सच्ची घटना पर आधारित धारावाहिकों के नाम पर अश्लीलता परोस दी जाती है ना इसमे सरकार हस्तक्षेप कर सकती है ना हमारा समाज । आज हमारे समाज को बिगाड़ने में सबसे बड़ा हाथ इसी का है ।
क्या होता है ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ?
ओवर-द-टॉप हाइ स्पीड इंटरनेट के द्वारा आप कभी भी कही से भी अपना मनपसंद धारावाहिक, फ़िल्म,एल्बम, न्यूज़, वेब सीरीज़ आदि को देख सकते हैं इंटरनेट प्रोवाइडर कम्पनी ये चीज़े उपलब्ध नही करवाती वो बस आपको इसे खोलने और देखने के लिए इंटरनेट उपलब्ध करवाती हैं । आपको ये सभी चीज़े देखने के लिए तीसरी पार्टी की ज़रूरत होती है जो मोबाइल कम्पनी (ऑपरेटिंग सिस्टम) और इंटरनेट सर्विस देने वाली कम्युनिकेशन के बीच की कड़ी होती है । इसे आपको अलग से डाऊनलोड करना होता है प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर, आदि से जैसे अमेज़ॉन प्राइम वीडियो, हॉट स्टार, नेटफ्लिक्स, फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब आदि ओटीटी प्लेटफॉर्म है, इसके माध्यम से आप लाइव वीडियो, देख सकते हैं दूर बैठे दोस्त से मैसेज या फोन से बात कर सकते हैं अपना मनपसंद धारावाहिक देख सकते हैं । इन सब के लिए आपसे कोई अतिरिक्त चार्ज नही लिया जाता बस आपके पास हाई स्पीड इंटरनेट हो कुक ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म साल भर के उपयोगिता शुल्क लेते हैं जो बहुत ज़्यादा नही होता इसके बदले में आप उनके प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध स्पेशल कार्यक्रम को भी सालभर मुफ़्त में देख सकते हैं बस आपका इंटेटनेट अच्छा हो इंटरनेट ख़त्म होजाने पर आप इन सभी कार्यक्रम को देखने में असमर्थ होजाएंगे यानी इसके लिए आपको हाई स्पीड इंटरनेट चाहिए जितना ज़्यादा इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल होगा उतना इंटरनेट सेवाप्रदाता को फ़ायदा होगा ।
ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म और उपकरण क्या होते हैं ?
उपभोक्ता इंटरनेट से जुड़े उपकरणों (जैसे एंड्रॉइड , आईओएस और विंडोज- टाइप मोबाइल डिवाइस), स्मार्ट टीवी (जैसे Google टीवी और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के चैनल प्लस), सेट-टॉप बॉक्स )के माध्यम से ओटीटी सामग्री का उपयोग कर सकते हैं। जैसे Apple TV , Nvidia Shield , Fire TV और Roku ), गेमिंग कंसोल (जैसे कि PlayStation 4 , Wii U , और Xbox One ), टैबलेट , और डेस्कटॉप और लैपटॉप कंप्यूटर। 2019 तक, एंड्रॉइड और आईओएस उपयोगकर्ता कुल ओटीटी सामग्री स्ट्रीमिंग दर्शकों के 45% से अधिक बनाते हैं, जबकि 39% उपयोगकर्ता ओटीटी सामग्री तक पहुंचने के लिए वेब का उपयोग करते हैं। भारत में ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने वालों की संख्या दिनप्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है डिज्नी+हॉटस्टार, हॉटस्टार के 150 मिलियन सक्रिय उपयोगकर्ता है और 350 मिलियन लोगो ने अब तक इसे डाऊनलोड किया है । एक सर्वे के अनुसार 2018 में 96% लोगो ने हॉटस्टार के कार्यक्रम को कमसे कम 20 मिनिट तक प्रतिदिन देखा है । हॉटस्टार के 1/3% सब्सक्राइबर ने धारावाहिक देखने के लिए इसे डाऊनलोड किया है । 2019 मे हॉटस्टार ने उपयोगकर्ता की पसंद को ध्यान में रखते हुवे वीडियो ऑन डिमांड (VOD) के लिए "हॉटस्टार स्पेशल" 120 करोड़ रुपये खर्च करके ओरिजिनल कंटेंट दिखा रहा है । 80% इसके उपयोगकर्ता हॉटस्टार का उपयोग धारावाहिक, फ़िल्म और स्पोर्ट्स देखने के लिए करते हैं । ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे प्रसिद्ध अमेरिकन वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स है । नेटफ्लिक्स ने 2016-2017 भारत मे सीमित दायित्व साझेदारी (Limited liability partnership LLP) के रूप में पंजीकृत करवाया है जो नेटफ्लिक्स पर वीडियो दिखाने के एवज कमीशन से 2.02 मिलियन की कमाई की है 2017-2018 मे साथ ही उसने 580 मिलियन का राजस्व पाया जुटाया है ।
सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म हमारी संस्कृति और सभ्यता को ख़त्म करके भारत से अरबो-खरबों की कमाई कर रहे हैं । हमारे बच्चों को हमारी संस्कृति से दूर कर रहे हैं ना सरकार का इसमे कोई हस्तक्षेप होसकता है ना इसे रोका जा सकता है । अपने बच्चों के भविष्य और अपनी संस्कृति बचाने के लिए अश्लीलता फैलाने वाले ऐसे सभी ओटीटी ऐप्प को आज ही डिलीट कर दे । ये ना तो हमे कोई ज्ञानवर्धक सामग्री देते है ना हमारा भविष्य बनाते है बस हमे नग्नता और अश्लीलता की रेस में सबसे आगे कर रहे हैं वक़्त रहते संभल जाना चाहिए
Bahut hi glt raye hai apki ott ko lekar i think ott is the best platform for people ...whatever u watched on ott there is reality it's also interesting specially series...or rhi bat nudeness ki to wo to insan ki soch pr depend karti hai ap jo sochte hai Wahi search krte Wahi dekhna psnd karte hai ....u will never blame to ott for negativeness or nudity..
ReplyDelete