कोई है ज़िम्मेदार ? मेरी आवाज़ सुनो ।

आप सरकार की आलोचना करने से पहले स्वंय ये ज़िम्मेदारी ले ले कि देश के प्रति आपका कर्तव्य क्या है । 29 राज्य 775 ज़िलों 400 शहरों 6,28,221गाँव वाले भारत देश जानकारी के लिए बता दे कि वर्तमान समय में भारत में कुल 6,28,221 गाँव है. अगर बात करे भारत के राज्य में सबसे ज्यादा गाँव है तो इस लिस्ट में पहले स्थान पर उत्तरप्रदेश है. जिसमें सबसे ज्यादा 1,07,753 गाँव हैं । उसमे आपके जौनपुर के 6 तहसील 21 विकास खण्ड 3374 गाँव है । जिसका प्रतिनिधित्व 9 विधायक और 2 सांसद करते हैं । इसमे से हर पार्टी के सांसद विधायक सरकार में कैबिनेट मंत्री पद पर थे और कितने राज्यमंत्री हुवे । राज्यपाल,  मंत्री सांसद, विधायक, माधोपट्टी गाँव के प्रत्येक घर के सरकारी अफसर ने जौनपुर के लिए कितनी आवाज़ उठाई ? कोई सरकार आपको देखने नही आती आपको स्वयं सरकार तक अपनी आवाज़ पहुँचानी पड़ती है । प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री स्वयं नही आते अपने  जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रत्येक ज़िले की आवाज़ बनते है ये जनप्रतिनिधि कोई और नही हमारे आपके द्वारा चुने गए सांसद विधायक होते है जो हमारे बीच से निकल कर हमारी आवाज़ बनने का भरोसा देकर 5 साल आराम फरमाते हैं । सरकार में हमारी नुमाइंदगी सांसद, विधायक या ज़िलाधिकारी द्वारा किया जाता है । क्या आपने कभी इनसे सवाल किया । जौनपुर हनुमानघाट, सद्भावना पुल, राजासाहब के पोखरे, गौराबादशाहपुर वाले शिव मंदिर, चौकिया धाम मंदिर के सुंदरीकरण के नाम पर आया धन क्या हुआ कभी आपने पूछा ? अगर आया तो सुंदरीकरण कहाँ हुआ । वो धन कहाँ गया । फिर से शासन ने 60 करोड़ रुपये के सुंदरीकरण का प्रस्ताव बना कर भेजा है । प्रत्येक मज़दूर वर्ग को 1000₹ मिलने वाले थे कितनों को मिले ? जौनपुर की जनसंख्या से अधिक पत्रकारों ने कभी जौनपुर की बदहाली पर सवाल उठाए ?  सभी मीडिया चैनलों के प्रतिनिधि आपके जौनपुर में है कितनो ने अपने चैनल, न्यूज़पेपर के द्वारा जौनपुर की बात पहुंचाई ? आप सरकार की आलोचना सोशल मीडिया पर करते है आप मोदी जी राहुल जी की आलोचना करते हैं । लखनऊ और दिल्ली वालों को क्या पता आपके जौनपुर में क्या चल रहा है आप मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से सवाल करने से पहले स्वयं से सवाल करें आपने जौनपुर के लिए क्या किया ? शहर के प्रमुख चार विद्यालयों को आपने हिन्दू मुस्लिम का गढ़ बना दिया कोई क्षत्रिय, ब्राह्मण का विद्यायल होगया कोई यादव का कोई मुसलमानों का भौकाल जातिवाद झूठी शान और चमचागिरी से आगे भी आपने कभी सोचा है ? ये जो कुकुरमुत्ते की तरह पत्रकार गली कोने से निकल रहे है इनसे कभी पूछा कि इन्होंने सरकारी जनप्रतिनिधियों से सवाल किया है  ? नही किया है ना करेंगे क्योंकि इन्हें आपके हालात आपके उपेक्षा से कोई मतलब नही , इन्हें ही नही किसी को भी नही है । एक समय शीराज़ ए हिन्द नाम से प्रसिद्ध इल्म का शहर जौनपुर आज चमचागिरी और जाहिलियत का ज़िला बन चुका है । हर बंदा विधायक है हर कोई PWD का ठीकेदार है । हज़ारो व्यापारी, ऑफिसर, का ज़िला जौनपुर जब अपनी बात शासन तक नही पहुँचा पता तो और किसी ज़िले की क्या बात करें । जब आप ख़ुद निकम्मे है तो इसमें सरकार और पार्टी को दोष नही दे सकते । आप मे सवाल करने की हिम्मत नही है पर आलोचना मोदी, राहुल, अखिलेश , मायावती सभी की करना है । सोशल मीडिया पर आलोचना करने का क्या फायदा अगर आपकी बात इन हस्तियों तक पहुंचती हो या आपकी पोस्ट को ये पढ़ते हो तब आप आलोचना करे तो वो सकारत्मक होगी इस तरह तो आप अपनों से ही दूर होरहे हैं । हिन्दू मुस्लिम, पंडित ,ठाकुर, लाला, तेली, बनिया, सुन्नी,शिया,सैय्यद ,शेख़, पठान, अंसारी देवबंदी, बरेलवी, हनफ़ी, निषाद, सोनकर, हरिजन, भूमिहार, यादव, यदुवंशी, सोनार । ऐसा लगता है ये जाति नही किसी होटल का मेन्यू कार्ड है और ये सारे उसके आइटम हर आइटम का अपना दाम है पर सब का स्वाद वैसा ही कड़वा । ख़ुद को बदलिए फिर सरकार बदलने की उम्मीद कीजिए । चमचागिरी, दलाली,दोगलाई, भौकाल, नेताई, ठुकाई, से ऊपर एक नज़र अपने अंदर भी झांक के देख लीजिए पूरी तरह से खोखले है आप

Comments

Popular posts from this blog

IMAM ZAMANA A.S KI ZAHOOR KI ALAMATEN

ख़ुद के अंदर हज़ार कमी लेकर हमे रिश्ता "कस्टमाइज़" चाहिए।

कर्बला का अर्बाइन अपने आप में एक अजूबा है,जाने कैसे ?