Posts

Showing posts from January, 2022

अबे पार्टी कार्यालय नही, मीडियाकार्यालय चलो टिकट वहीं कंफर्म होगा

Image
नेता जी दौड़ते भागते एकदमे हंफ़ियाते हुवे न्यूज़ चैनल के दफ़्तर में पहुंचते हैं और पहुँचते ही फाइल इधर से उधर करना शुरू कर देते हैं। सभी कर्मचारी भौचक्के एकदम शेरबहादुर लकड़बग्घा की तरह खड़े काना फूसी करने लगते हैं। का बे पिन्टूवा तै साले तू कुछ ना चेप दिए नेता जी के ख़िलाफ़। नाही बे हम तो कुछ ना लिखे है विनोदवा से पूछ उ साला कुछ भी  रेलमपेल लिख डालत है।  अबे, अबे, अबे सुनबे बुजरो के , तै तो कुछ ना लिखे है नेतवा के ख़िलाफ़। नही बे हम लिखे हैं।  पक्का संपादक जी लिखे होइए देख कुकुर की नाई मुँह चियार के कैसे खड़े हैं।  ऐ साहेब, ऐ साहेब, अबे कपिलवा सुनबे, क्या कहा तुमने मुझे, सॉरी कपिल सर मुँह से एकदम अचानक निकल गया मेरी ज़बान फिसल गई मेरा टेलीप्रॉम्प्टर ख़राब होगया। कपिल सर इस पूरे ऑफिस में आपसे ज़्यादा होनहार क़ाबिल ऊर्जावान कोई नही है ज़रूर आपने ही नेता जी के किसी कारनामे की पोल खोली होगी। अबे धीरे बोलो यार तुम तो मरवाने पर तुले हुवे हो मुझे, अंदर की बात बताए, हमे लिखना नही आता तुम्ही लोगों के लेख को अपना नाम लगा कर चेप देते हैं,, प्लीज़ यार बुरा मत मानना, भूतनी के तुम्ही ...

हम तो चले थे जानिब ए मंज़िल, पार्टीयां मिलती गई दरी बिछाते चले गएं।

Image
मुस्लिम नेताओं को है वज़ीर ए आज़म बनने का जुनून मुसलमानों का मुद्दा पुकारे इन्ना लील्लाहे वा इन्ना इल्लाहे राजेऊन  विधानसभा चुनाव जैसे जैसे क़रीब आरहा है मुस्लिम क़यादत और सियासत की आवाज़ बुलंद होने लगी है। लोगों को पिछड़े ग़रीबों का दर्द सताने लगा है पर मुसलमानों का दर्द नही उन्हें बस दर्द है मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति का। मुस्लिम वोट पूरा चाहिए पर सामाजिक हिस्सा शून्य देना है। अखिलेश यादव हो या ओवैसी मायावती हो या प्रियंका गाँधी योगी हो भुक्तभोगी सभी को मुस्लिम वोट चाहिए। हर पार्टी बा आवाज़-ए बुलंद कह रही है मुस्लिम को मिलाना है भाजपा को हराना है पर कोई ये नही कहता मुस्लिम को मिलाना है देश को बचाना है। कोई पार्टी देशहित की राजनीति नही कर रही अब राजनीति पिछड़े, दलित, क्षत्रिय, ब्राह्मण, अल्पसंख्यक की होकर रह गयी है। शिक्षा चिकित्सा सामाजिक सरोकर, न्याय और सुरक्षा एवं रोज़गार का मुद्दा किसी   सी ग्रेड की अभिनेत्री के कपड़ो की तरह ग़ायब है। राजनीति अब ख़ानदानी विरासत होगयी है जिस सीट से हम चुनाव लड़ रहे हैं उससे हम ही लड़ेंगे या हमारे परिवार का सदस्य लड़ेगा अगर इस पार्टी ने ...