अगर फेसबुक चलाते हैं तो आज ही करले ये काम वरना बन्द होजाएगा आपका एकाउंट

फेसबुक अगर आप चलाते हैं तो आपके लिए ये जानना बहुत ज़रूरी है। फेसबुक बराबर अपने फ़ीचर्स में बदलाव करता रहता है और अपनी सेवा एवं सुरक्षा को मज़बूती प्रदान कर रहा है। लगातार होती इस तब्दीलियों से अब आम कम पढ़े लिखे लोगों के लिए फेसबुक चलाना मुश्किल होने वाला है। फेसबुक आपकी सुरक्षा को सुनिश्चित करता है इसके लिए बहुत सारे सुरक्षा फ़ीचर्स ऐड कर रहा है इसी कड़ी में फेसबुक ने Unauthorized User login Security features में तब्दीली कर रहा है जिससे अगर आपका एकाउंट हैक भी होजाए तो कोई उसका इस्तेमाल ना कर सके। अगर आपका एकाउंट किसी कारणवश हैक होगया या किसी अन्य डिवाइस से आपका एकाउंट खोलने की कोशिश की गई तब फेसबुक आपको इसकी सूचना देगा जिससे सुनिश्चित कर सके कि उपयोगकर्ता (user) आप ही हैं। अगर आप फेसबुक का उपयोग फेसबुक लाइट, फेसबुक app, गूगल क्रोम, Uc browser, या किसी अन्य डिवाइस से उपयोग करते हैं फिर उसे लॉग ऑउट करके किसी अन्य फ़ोन,लैपटॉप या डिवाइस से लॉगइन करते हैं तो आपको इस तरह का एक मैसेज दिखाई देगा। अगर आप चाहते हैं कि आपका एकाउंट कोई हैक ना करे तो आपको दो चरणों वाले प्रामाणिक सुरक्षा कवच T...