Posts

Showing posts from February, 2022

अगर फेसबुक चलाते हैं तो आज ही करले ये काम वरना बन्द होजाएगा आपका एकाउंट

Image
फेसबुक अगर आप चलाते हैं तो आपके लिए ये जानना बहुत ज़रूरी है। फेसबुक बराबर अपने फ़ीचर्स में बदलाव करता रहता है और अपनी सेवा एवं सुरक्षा को मज़बूती प्रदान कर रहा है। लगातार होती इस तब्दीलियों से अब आम कम पढ़े लिखे लोगों के लिए फेसबुक चलाना मुश्किल होने वाला है। फेसबुक आपकी सुरक्षा को सुनिश्चित करता है इसके लिए बहुत सारे सुरक्षा फ़ीचर्स ऐड कर रहा है इसी कड़ी में फेसबुक ने Unauthorized User login Security features में तब्दीली कर रहा है जिससे अगर आपका एकाउंट हैक भी होजाए तो कोई उसका इस्तेमाल ना कर सके। अगर आपका एकाउंट किसी कारणवश हैक होगया या किसी अन्य डिवाइस से आपका एकाउंट खोलने की कोशिश की गई तब फेसबुक आपको इसकी सूचना देगा जिससे सुनिश्चित कर सके कि उपयोगकर्ता (user) आप ही हैं। अगर आप फेसबुक का उपयोग फेसबुक लाइट, फेसबुक app, गूगल क्रोम, Uc browser, या किसी अन्य डिवाइस से उपयोग करते हैं फिर उसे लॉग ऑउट करके किसी अन्य फ़ोन,लैपटॉप या डिवाइस से लॉगइन करते हैं तो आपको इस तरह का एक मैसेज दिखाई देगा। अगर आप चाहते हैं कि आपका एकाउंट कोई हैक ना करे तो आपको दो चरणों वाले प्रामाणिक सुरक्षा कवच T...

जौनपुर से किस प्रत्याशी से जनता का कितना लगाव, जाने ग्राउंड रिपोर्ट

Image
शीराज़ ए हिन्द के नाम से विख्यात गंगा जमुनी तहज़ीब का मरकज़ इल्म ओ अदब का शहर नज़ाकत और नाफ़ाक़त कि बहती लहर, दिल में शहद ज़बान में ज़हर, वल्लाह उसपर चुनावी  क़हर कुछ ऐसा है हमारा शहर। हम बात कर रहे हैं जनपद जौनपुर की 9 विधानसभा वाला जौनपुर राजनीतिक गलियारे का भीष्म पितामह है यहां इस रणक्षेत्र से एक से एक राजनीतिक योद्धा निकले हैं। यही वो शहर है जहां भाजपा के दिग्गज नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी चुनाव हारें हैं। यही वो शहर है जहां योग से योगी तक लोदी से मोदी तक पधारे हैं। जनपद जौनपुर की सबसे ज़्यादा चर्चित हॉट सीट सदर की है जहां अबतक भाजपा कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। सपा के उम्मीदवार की अभी घोषणा नही हुई है सपाइयों में खलबली मची हुई है इस देरी के कई मायने निकाले जाने लगे हैं। सैकड़ों उम्मीदवारों की उम्मीद का समुंदर है जौनपुर कौन कहाँ डूबेगा कौन कैसे निकलेगा इसका फैसला जनता करेगी। इसी कड़ी में सदर विधानसभा की जनता से रूबरू होकर यहां के हालात पर चर्चा की गई कि किस पार्टी के उम्मीदवार को इस बार वोट कर रहे हैं आप जनता का जवाब है पार्टी के नेता को नही अपने बीच के बेटा को वोट दें...

जौनपुर राजनीतिक इतिहास का वो कौन अल्पसंख्यक नेता है जिसे ज़िलाध्यक्ष और फिर विधानसभा का प्रत्याशी बनाया गया

Image
बतौर अल्‍पसंख्‍यक पहले कांग्रेसी जिलाध्यक्ष चुने गए फैसल हसन, यहां पढ़ें कैसा रहा 25 साल का उनका पार्टी में सफर       सैयद खादिम अब्बास रिज़वी जौनपुर.  पूर्वांचल के अहम जिलों में से एक जौनपुर में जहां 9 विधानसभा सीटें हें. अन्य जिलों की तरह ही कांग्रेस यहां भी अपनी खोई हुई जमीन एक बार फिर से पाने की कोशिश में है. अन्य पार्टियों से काफी पिछड़ चुकी कांग्रेस ने इसी उम्मीद में इस बार संगठन से जुड़े हुए और पुराने सिपाहसलार को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है. कई वरिष्ठ नेताओं के संगठन में होने के बावजूद युवा फैसल हसन तबरेज जब कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बने तो उन्होंने ऐसा करते हुए इतिहास भी बना दिया. क्योंकि ये पहली बार हुआ है कि जौनपुर जिले में किसी भी पार्टी ने अल्‍पसंख्‍यक चेहरे को मेन बॉडी का जिलाध्यक्ष चुना हो. उनका चुनाव खुद प्रियंका गांधी ने किया था. कांटो भरे रास्ते पर चलकर 39 वर्ष के फैसल हसन तबरेज पर खोई हुई राजनीतिक जमीन वापस दिलाने के साथ ही संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी है. 21 फरवरी 1982 को शहर के ख्वाजादोस्त मोहल्ले में जन्में फैसल हसन तबरेज ने छात्र ...