Posts

Showing posts from June, 2022

UAE ले लो UAE, पूरा "संयुक्त अरब अमीरात" मात्र साठ लाख डॉलर का

Image
यूएई के नाम लेते ही हमारे दिमाग़ में गगनचुंबी इमारतें, चमचमाती सड़के नवीन प्रौधोगिकी (टेक्नोलॉजी) से सुसज्जित समान अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कार, होटल,मॉल। अगर फैंटेसी की दुनिया को हक़ीक़त में देखना हो तो यूएई चले आए। सात प्रान्तों से मिल कर बना है यूएई। दुबई,अबुधाबी, शारजाह, अजमान,उम्म-अल-कहवां,फ़ुजैरिहा, रस-al-ख़ैमा!! सात अमीरातों यानी शेखों के मालिकाना हक़ वाले राज्य को मिला कर बना यूएई जिसकी जनसंख्या  9282000 है जिसका क्षेत्रफल 98648 किलोमीटर का है। यूएई अपनी खासियतों के लिए जाना जाता है, यूएई के दुबई शहर में दुनिया की सबसे ऊँची इमारत है जो आसमानों से बातें करती है बुर्ज़ ख़लीफ़ा बिल्डिंग दुनिया की सबसे ऊँची बिल्डिंग है। सुनने में जितना आसान लगता है बुर्ज़ ख़लीफ़ा को बनाना उतना ही कठिन था। हवा में झूलती इमारत को प्रकृति आपदा से बचाना सबसे बड़ी चुनौती थी ख़ासकर भूकम्प के झटकों से। ऐसी नवीन तकनीक का इस्तेमाल किया गया जो बिल्डिंग को आठ से दस डिग्री तक हवा में झूला सकती है पर उसपर हवा और भूकम्प का असर नही होगा। इतना ही नही बुर्ज़ ख़लीफ़ा को बनाने के बाद सबसे बड़ी चुनौती थी उसे ठंडा रखना ...

बीबी को अपनाराज़ मत बताओ,सरकारी नौकर से दोस्ती मत करो,नए अमीर से क़र्ज़ मत लो

Image
हज़रत लुक़मान अलैहिस्सलाम जिन्हें हक़ीम लुक़मान भी कहते हैं। अपने बेटे से तीन अहम नसीहतें की और फ़रमाया इसे अपने दिलों दिमाग़ में बैठा लो। 1 अपना राज़ अपनी बीवी को मत बताओ 2 अवान (हुक्मरानों के दफ़्तरियो ,सरकारी नौकर) से दोस्ती मत करो। 3 नए और कम ज़र्फ़ दौलतमंद से क़र्ज़ मत लो। जनाबे लुक़मान जब दुनिया से रुख़्सत होगए, उनके बेटे ने ये नसीहतें आज़मानी चाही। एक दिन उसने एक जानवर को ज़िब्ह किया उसे एक बोरी मे डाला उसका मुँह बंद कुया और लाकर अपने कमरे में बेड के नीचे दफ़्न कर दिया और अपनी बीवी से फ़रमाया, ख़बरदार किसी को कानो कान ख़बर ना हो मैंने एक अपने दुश्मन को क़त्ल करके इसी कमरे में बेड के नीचे दफ़ना दिया है। अपने बग़ल में रहने वाले एक लड़के से दोस्ती कर ली जो बादशाह के दरबार में सरकारी मुलाज़िम था। उसके यहां आने जाने लगा और बहुत गहरी दोस्ती होगयी एक दूसरे पर दोनी जान निसार करते थे। उसी मोहल्ले में एक नौजवान रहता था जिसका कोई ख़ानदानी अता पता नही था उसने ख़ूब माल दौलत मेहनत मशक्क़त करके इकट्ठा कर रखी थी। एक दिन बीवी से झगड़ा हुआ, बीवी ने गुस्से में रोना धोना शुरू कर दिया और मोहल्ले वालों को इकट्ठा करके...