UAE ले लो UAE, पूरा "संयुक्त अरब अमीरात" मात्र साठ लाख डॉलर का

यूएई के नाम लेते ही हमारे दिमाग़ में गगनचुंबी इमारतें, चमचमाती सड़के नवीन प्रौधोगिकी (टेक्नोलॉजी) से सुसज्जित समान अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कार, होटल,मॉल। अगर फैंटेसी की दुनिया को हक़ीक़त में देखना हो तो यूएई चले आए। सात प्रान्तों से मिल कर बना है यूएई। दुबई,अबुधाबी, शारजाह, अजमान,उम्म-अल-कहवां,फ़ुजैरिहा, रस-al-ख़ैमा!! सात अमीरातों यानी शेखों के मालिकाना हक़ वाले राज्य को मिला कर बना यूएई जिसकी जनसंख्या 9282000 है जिसका क्षेत्रफल 98648 किलोमीटर का है। यूएई अपनी खासियतों के लिए जाना जाता है, यूएई के दुबई शहर में दुनिया की सबसे ऊँची इमारत है जो आसमानों से बातें करती है बुर्ज़ ख़लीफ़ा बिल्डिंग दुनिया की सबसे ऊँची बिल्डिंग है। सुनने में जितना आसान लगता है बुर्ज़ ख़लीफ़ा को बनाना उतना ही कठिन था। हवा में झूलती इमारत को प्रकृति आपदा से बचाना सबसे बड़ी चुनौती थी ख़ासकर भूकम्प के झटकों से। ऐसी नवीन तकनीक का इस्तेमाल किया गया जो बिल्डिंग को आठ से दस डिग्री तक हवा में झूला सकती है पर उसपर हवा और भूकम्प का असर नही होगा। इतना ही नही बुर्ज़ ख़लीफ़ा को बनाने के बाद सबसे बड़ी चुनौती थी उसे ठंडा रखना ...