खून से लिखी यहूदियों की दास्तान (द किलर ऑफ इनोसेंट,होलोकॉस्ट विलेन हिटलर या यहूदी ?)

इस्राइल ने फिलिस्तीन पर लगातार हमले किए, फिलिस्तीन के मज़लूम बेगुनाह लोगों की, जाने ली उसकी जवाबदेही मे फिलिस्तीन की ग़ाज़ा पट्टी का संगठन हरक़त-अल-मुक़वामा-अल इस्लामिया (हमास) ने 6 अक्टूबर 2023 को इस्राइल पर हमला कर दिया। इस्राइल ने भी फिर हमला किया जो अभी तक जारी है। फिलिस्तीन पूरी तरह तबाह और बर्बाद होगया, जो ज़िन्दा बचे लोग थे वो राफ़ाह शहर में शरण लेकर रह रहे थे जिसमें ज़्यादातर बच्चे थे। 26 मई 2024 को बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली इस्राइली सरकार ने राफ़ाह पर बमबारी कर दी जिमसें सौ से अधिक बच्चे ज़िन्दा जल गए। क्या बेंजामिन नेतन्याहू ख़ुद को हिटलर साबित करना चाहता है। ? अगर इतिहास के झरोखों मे देखे तो हिटलर ने जो कुछ 1933-1944 तक यहूदियों के साथ किया बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली इस्राइल सरकार वही कृत दोहरा रही है। जो नरसंहार हिटलर और नाज़ी सेना ने किया था वही नरसंहार इस्राइल फिलिस्तीनीयों के साथ कर रही है। हिटलर ने क्या किया था संक्षेप में समझते हैं। 30 जनवरी 1933 को हिटलर को जर्मनी का चांसलर बना दिया गया। हिटलर का मानना था यहूदी जर्मन नागरि...