कोई है ज़िम्मेदार ? मेरी आवाज़ सुनो ।

आप सरकार की आलोचना करने से पहले स्वंय ये ज़िम्मेदारी ले ले कि देश के प्रति आपका कर्तव्य क्या है । 29 राज्य 775 ज़िलों 400 शहरों 6,28,221गाँव वाले भारत देश जानकारी के लिए बता दे कि वर्तमान समय में भारत में कुल 6,28,221 गाँव है. अगर बात करे भारत के राज्य में सबसे ज्यादा गाँव है तो इस लिस्ट में पहले स्थान पर उत्तरप्रदेश है. जिसमें सबसे ज्यादा 1,07,753 गाँव हैं । उसमे आपके जौनपुर के 6 तहसील 21 विकास खण्ड 3374 गाँव है । जिसका प्रतिनिधित्व 9 विधायक और 2 सांसद करते हैं । इसमे से हर पार्टी के सांसद विधायक सरकार में कैबिनेट मंत्री पद पर थे और कितने राज्यमंत्री हुवे । राज्यपाल, मंत्री सांसद, विधायक, माधोपट्टी गाँव के प्रत्येक घर के सरकारी अफसर ने जौनपुर के लिए कितनी आवाज़ उठाई ? कोई सरकार आपको देखने नही आती आपको स्वयं सरकार तक अपनी आवाज़ पहुँचानी पड़ती है । प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री स्वयं नही आते अपने जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रत्येक ज़िले की आवाज़ बनते है ये जनप्रतिनिधि कोई और नही हमारे आपके द्वारा चुने गए सांसद विधायक होते है जो हमारे बीच से निकल कर हमारी आवाज़ बनने का भरोसा देकर 5...