Posts

Showing posts from June, 2021

ना किसी दवा से ना हथियार से इंसान ख़ुद ही मर जाएगा एहसास ए कमतरी के वार से

Image
इस दुनिया में हर किसी को सब कुछ हासिल नही होता वो उसे हासिल करने की कोशिश करता रहता है। हर किसी के अंदर कुछ ना कुछ कमी ज़रूर है और उसी कमी को कहते हैं "लोग क्या कहेंगे" ये दुनिया का सबसे बड़ा मर्ज़ है सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग जो इंसान को जीते जी मार देता है,उसके लिए ना कोई हथियार चाहिए ना कोई दवा ना कोई जदीद तरीक़ा बस एहसास ए कमतरी को अपने दिल में बैठा ले नज़र ए हक़ीर होजाएं फिर देखिए कैसे आपकी ज़िन्दगी तबाह और बर्बाद होती है। ये दुनिया हैं यहां हर किसी के अंदर कुछ ना कुछ कमी ज़रूर है किसी के पास दौलत है तो सेहत नही सेहत है तो दौलत नही दोनों है तो वक़्त नही वक़्त है तो दौलत नही वक़्त है पर इल्म नही इल्म है पर सेहत नही सेहत ओ दौलत है पर सुकून नही। सेहत वाला दौलत वाले से परेशान हैं कि उसके पास इतनी दौलत है दौलत वाला उसकी सेहत से परेशान है कि ये लम्बा ताडंगा और सेहतमंद कैसे हैं। सेहतमंद इल्म वाले से परेशान है कि उसके पास इल्म नही इल्म वाला अदब ओ तहज़ीब से महरूम है अदब ओ तहज़ीब वाला महफ़िल से महरूम है महफ़िल वाला अमल से महरूम है।  आपको अंग्रेज़ी नही आती आप बाहर जाते हैं चार लोगों...

संयुक्त परिवार में शादी करने के क्या फ़ायदे हैं इससे जानकर चौंक जायेंगे आप

Image
शीतल (काल्पनिक नाम) की पढ़ाई पूरी होते ही घर वालों ने रिश्ता ढूंढना शुरू कर दिया।शीतल नाज़ों की पाली लड़की थी घर के काम से मतलब कभी नही था ना किसी बात का हुनर था कुछ था तो लम्बी ज़बान और खूबसूरती ए आसमान। शीतल के परिवार वाले चाहते थे कोई छोटा मोटा परिवार हो जहां शीतल की शादी होजाए ज़िन्दगी का गुज़र बसर अच्छे से हो लड़का पढ़ा लिखा और अच्छा कमाता हो। शीतल के दिल में कुछ और ही था लड़का डेशिंग हो हैंडसम हो पैसे वाला हो और परिवार छोटा हो, शीतल की खूबसूरती को देख कर रिश्तों की लाइन लग गयी उसमे से आकाश (काल्पनिक नाम) का रिश्ता उसे पसन्द आया करोड़पति था हैंडसम था पर संयुक्त परिवार (Joint Family) से था आकाश को भी शीतल पहली ही नज़र में भा गयी। आकाश तीन भाई और 3 बहनों में सबसे बड़ा था साथ ही तीन चाचा चाची उनके बच्चे दादा दादी भी थे भला बड़े बेटे की पसन्द को कैसे इनकार किया जा सकता था आकाश और शीतल की सगाई होगयी दोनों आपस में बात करने लगे। शीतल और आकाश में प्यार होगया दिल से नही शीतल को आकाश की दौलत से और आकाश को शीतल की खूबसूरती से इतने दिनों तक बात करके आकाश को शीतल की मंशा का अंदाज़ा भी नही हुआ कि...

फेसबुक पर कैसे ब्लॉक् होती है आईडी जाने इस पोस्ट में

Image
प्रवीण बहुत सक्रीय (एक्टिव) रहता था सोशल मीडिया पर उसके लेख को काफ़ी सराहना भी मिलती थी पर एक दिन अचानक प्रवीण की किसी पोस्ट की वजह से फेसबुक पर उसकी आईडी ब्लॉक कर दी गयी प्रवीण समझ नही पाया ऐसा क्यों हुआ है उसके साथ । केस : 2 : आकांक्षा (काल्पनिक नाम)अपने परिवार से छुप कर अश्लिल वीडियो देखा करती थी और अपने दोस्तों से व्हाट्सएप पर चैटिंग करती थी एक दिन आकांक्षा के पिता ने उसका मोबाइल मांगा और उसका फेसबुक खोला जैसे ही उन्होंने देखा उनके होश उड़ गए आकांक्षा के फेसबुक न्यूज़ फीड में केवल गंदी गंदी फ़ोटो, ग्रुप, वीडियो, और ऐसे ही दोस्तो का सजेशन आने लगा। आकांक्षा ने पिता ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसपर मोबाइल इस्तेमाल करने की पाबंदी लगा दी। उसे ये समझ में नही आया जो फेसबुक तो वो ना इस तरह का कुछ सर्च करे ना किसी तरह की ऐसी बातें हो और ना ही ऐसा कोई वीडियो देखा हो फिर उसकी न्यूज़ फीड में इस तरह के अश्लील पोस्ट क्यों दिखाई दे रहे हैं । _________________________ ये समस्या सिर्फ़ प्रवीण या आकांक्षा के साथ नही होरही ये समस्या हर किसी के साथ होती है कभी आपने सोचा है आप जो गूगल पर सर्च करते...