ना किसी दवा से ना हथियार से इंसान ख़ुद ही मर जाएगा एहसास ए कमतरी के वार से

इस दुनिया में हर किसी को सब कुछ हासिल नही होता वो उसे हासिल करने की कोशिश करता रहता है। हर किसी के अंदर कुछ ना कुछ कमी ज़रूर है और उसी कमी को कहते हैं "लोग क्या कहेंगे" ये दुनिया का सबसे बड़ा मर्ज़ है सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग जो इंसान को जीते जी मार देता है,उसके लिए ना कोई हथियार चाहिए ना कोई दवा ना कोई जदीद तरीक़ा बस एहसास ए कमतरी को अपने दिल में बैठा ले नज़र ए हक़ीर होजाएं फिर देखिए कैसे आपकी ज़िन्दगी तबाह और बर्बाद होती है। ये दुनिया हैं यहां हर किसी के अंदर कुछ ना कुछ कमी ज़रूर है किसी के पास दौलत है तो सेहत नही सेहत है तो दौलत नही दोनों है तो वक़्त नही वक़्त है तो दौलत नही वक़्त है पर इल्म नही इल्म है पर सेहत नही सेहत ओ दौलत है पर सुकून नही। सेहत वाला दौलत वाले से परेशान हैं कि उसके पास इतनी दौलत है दौलत वाला उसकी सेहत से परेशान है कि ये लम्बा ताडंगा और सेहतमंद कैसे हैं। सेहतमंद इल्म वाले से परेशान है कि उसके पास इल्म नही इल्म वाला अदब ओ तहज़ीब से महरूम है अदब ओ तहज़ीब वाला महफ़िल से महरूम है महफ़िल वाला अमल से महरूम है। आपको अंग्रेज़ी नही आती आप बाहर जाते हैं चार लोगों...